अजब गजब: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 'आइंस्टाइन' तोते का वीडियो , हर सवाल का सही जवाब सुनकर यूजर्स का घूमा दिमाग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा आइंस्टाइन तोते का वीडियो , हर सवाल का सही जवाब सुनकर यूजर्स का घूमा दिमाग
  • वीडियो हो रहा वायरल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के अजीबोगरीब वीडियोज वायरल होते रहते है। इन वीडियोज को देखकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं। ऐसे में कई बार यह वीडियो इंटरनेट यूजर्स को सोचने पर मजबूर कर देती है। इन दिनों कुछ ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक तोते को बोलते हुए सुना जा सकता है। दरअसल, एक व्यक्ति इस तोते से कुछ सवाल पूछता है। जिसका तोता बिल्कुल सही जवाब देता है। इसके बाद जब भी हर एक सवाल का सही जवाब देता है। तो वह उसे खाने के लिए कुछ चीज देता है। ऐसे में यूजर्स को तोते की यही चीज काफी ज्यादा हैरान कर रही है। इतना ही नहीं, बल्कि लोग इस वीडियो को देखने के बाद तोते को आइंस्टाइन कह रहे हैं।

तोते का वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो में एक अफ्रीकन तोते को देखा जा सकता है। यह तोता स्टेली रंग का है। एक व्यक्ति इस तोते के सामने माइक लगाकर इससे अलग-अलग जानवरों की आवाज निकालन के लिए कहता है। जिसका वह सही आवाज में जवाब देता है। इस दौरान जब शख्स तोते से अपना नाम बताने के लिए पूछता है। जिसके बाद वह अपना नाम आइंस्टाइन बोलता है। जब आप भी इस वीडियो में तोते को जवाब देते हुए सुनेंगे तो शायद हो सकता है कि जवाब चकरा जाए।

वीडियो देख यूजर्स कर रहे रिएक्ट

तोते के मजेदार जवाब को सुनकर वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर birdslovers212 नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है। यूजर्स इस वीडियो पर काफी ज्यादा प्यार लुटा रहे हैं। इसे देखकर एक यूजर ने लिखा, यह कितना मजेदार है। दूसरे यूजर ने लिखा - यदि कोई बर्ड का नाम कहें, तो इसके याद कर लेना।

Created On :   19 May 2024 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story